सिंगरौली में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: 63 बोरी अवैध धान जब्त, यूपी से लाई जा रही थी खेप

सिंगरौली। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को अवैध धान तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में लगातार चल रही निगरानी के दौरान एसडीएम सुरेश जाधव के नेतृत्व में टीम ने बैढ़न–बीजापुर मार्ग के बलसोता वन बैरियर पर एक पिकअप वाहन को रोककर जांच की। जांच में वाहन से 63 बोरी (लगभग 25 क्विंटल) अवैध धान बरामद हुआ, जिसे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से चोरी-छिपे सिंगरौली लाकर उपार्जन केंद्रों में बेचने का प्रयास किया जा रहा था।
जिले में अवैध धान तस्करी करने वालों की रातें अब मुश्किल होने लगी हैं। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर चल रहे सघन अभियान के तहत प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजापुर मार्ग के बलसोता वन बैरियर पर एक पिकअप को घेराबंदी में ले लिया। जांच में सामने आया कि वाहन में 63 बोरी यानी करीब 25 क्विंटल धान भरा हुआ था, जिसे यूपी के सोनभद्र से चोरी-छिपे लाकर सिंगरौली के उपार्जन केंद्रों में खपाने की तैयारी थी। तस्करों ने बार्डर क्रॉस कर चोरी से माल पहुंचाने की पूरी योजना बना रखी थी, लेकिन प्रशासन की चौकस निगरानी ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। खाद्य विभाग, मंडी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर ही पूरी खेप जब्त कर दी। आगे की कार्रवाई के लिए अवैध धान पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है—धान उपार्जन में फर्जीवाड़ा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।




