बाथरूम में नहाने गए युवक की अचानक मौत, गैस गीजर लीकेज की आशंका

बागपत। जिले में 24 वर्षीय अभिषेक की बाथरूम में नहाते समय मौत हो गई। परिजनों ने जब काफी देर तक कोई आवाज नहीं सुनी, तो बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा। उन्हें अभिषेक बेहोश पड़ा मिला। आनन-फानन में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि गैस गीजर लीक के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से उसकी मौत हुई।
जिले में 24 वर्षीय अभिषेक की बाथरूम में नहाते समय अचानक मौत हो गई। परिवार के अनुसार, वह रोज की तरह नहाने गया, लेकिन लंबे समय तक बाहर नहीं आया। परिजनों ने आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा खोला, तो अंदर अभिषेक बेहोश हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में गैस गीजर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस को मौत का संभावित कारण बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सटीक वजह सामने आएगी। घटना ने परिवार और इलाके में शोक और चिंता फैला दी है।





