कुंदवार में चला जल बचाओ अभियान: ग्रामीणों ने मिलकर किया बोरी बंधान, बढ़ा जल संरक्षण का संकल्प

सिंगरौली। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित जल संचय अभियान के तहत विकासखंड देवसर के सेक्टर धौहनी स्थित कुंदवार गांव में शुक्रवार को बोरी बंधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल संरक्षण को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक प्रभु दयाल दहिया, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, परामर्शदाता, प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। अभियान के हिस्से के रूप में 15 नवंबर से 30 दिसंबर 2025 तक पूरे जिले में जल संरक्षण और जल संवर्द्धन को लेकर जल संचय अभियान (बोधी बंधान) चलाया जा रहा है।
देवसर विकासखंड के धौहनी सेक्टर के कुंदवार गांव में जल संचय अभियान ने आज एक मजबूत स्वरूप ले लिया, जब ग्रामीणों, नवांकुर संस्थाओं और जन अभियान परिषद के प्रतिनिधियों ने मिलकर बोरी बंधान कर जल संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व विकासखंड समन्वयक प्रभु दयाल दहिया ने किया। 15 नवंबर से 30 दिसंबर 2025 तक जिले में चल रहे जल संचय अभियान (बोधी बंधान) का उद्देश्य जल संरक्षण को समाज के हर वर्ग की भागीदारी से जन आंदोलन बनाना है। अभियान में प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं, मेंटर्स और विभिन्न स्वैच्छिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। कुंदवार में हुए बोरी बंधान से वर्षा जल रोकने, भूजल स्तर बढ़ाने और जल संकट से निपटने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया। ग्रामीणों ने इस पहल को न केवल समर्थन दिया बल्कि आगे भी जल संरक्षण कार्यों में निरंतर सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया।





