बरगवां: टैक्टर मिल मशीन में फंसने से महिला की दर्दनाक मौत

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत तलवा गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। धान से चावल निकालने वाली टैक्टर मिल मशीन में फंसने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत तलवा गांव में आज धान से चावल निकालने वाली टैक्टर मिल मशीन में फंसने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला मशीन के संचालन के दौरान सॉफ्ट में फंस गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। महिला को तुरंत बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना से ग्रामीणों में शोक और भारी दुख का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है और कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।





