महिला SDM की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
डिंडौरी। जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई है। एसडीएम बंगले को सील कर दिया गया है एंव बालाघाट से एफएसएल टीम जांच के लिए बुलाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शहपुरा में एसडीएम पद पर पदस्थ निशा नापित की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एसडीएम निशा नापित छत्तीसगढ अंबिकापुर के चौपडा कालोनी की निवासी थीं। 51 वर्षीय निशा नापित ने 15 मार्च 2003 को नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं शुरू की थीं। पदोन्नति होकर पहले वे तहसीलदार बनी और उसके बाद वे डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हुई थीं। एसडीएम के पति मनीष शर्मा मप्र के ग्वालियर न्यू सिटी सेंटर निवासी हैं जो कि प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। एसडीएम के पति ने बताया की उनकी पत्नी के एक लंग्स काम नहीं करता था। शाम को उन्होंने दो अमरूद खा लिए थी अमरूद खाने के लिए मैंने मना किया था क्योकि उन्हें सांस लेने में परेशानी भी होती थी। रविवार की दोपहर निशा नापित उठाने पर वे नहीं जगीं जिसे ड्राइवर के साथ अस्पताल लेकर गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि आज सोमवार को परिजनों के आने के बाद ही पोस्ट मार्टम की कार्यवाही होगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा के डा. रत्नेश द्विवेदी का कहना है की एसडीएम निशा नापित को जब स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।
एसडीएम की मौत पर उनके पति सहित बंगले के कर्मचारियों से भी जानकारी ली गई है, बंगला सील कर दिया गया है। एलएसएल की टीम आकर मामले की जांच करेगी, उनकी परिजनों के आने पर सोमवार को सुबह पोस्ट मार्टम होगा-पुलिस अधीक्षक डिंडौरी