छत्तीसगढ़। सुकमा जिले मे नक्सलियो ने सीआरपीएफ के नए पुलिस कैम्प मे हमला कर दिया। हमले मे मध्यप्रदेश सहित 03 जवानो की मौत हो गई जबकि 15 जवान घायल हो गये। घायल जवानो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बॉर्डर क्षेत्र के टेकलगुड़ेक मे पुलिस ने नया कैम्प स्थापित किया था। कैम्प की सुरक्षा मे लगे जवान जूनागड़ा एंव अलीगुड़ा क्षेत्र मे गश्त पर निकले हुए थे। तभी पहले से घात लगाए हुए नक्सलियो ने टीम पर फायरिंग कर दिया जवाब मे सुरक्षाबलो ने भी नक्सलियो को मुंहतोड़ जबाव दिया। फायरिंग के दौरान नक्सलियो ने 100 से अधिक बीजीएल जवानो पर दाग दिया। जिससे 03 जवान शहीद हो गये जबकि 14 जवान घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। शहीद जवान मे एक जवान पवन कुमार मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव का रहने वाले थे।