पिता ने अपनी बेटी एंव उसके प्रेमी की हत्या,जांच मे जुटी पुलिस।
दतिया। जिले मे एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी एंव उसके प्रेमी की हत्या कर दिया है। एंव दोनों के शव को खेतो मे फेक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवढ़ा अनुभाग के थाना क्षेत्र भगुवापुरा के ग्राम रुवाहा मे एक पिता ने पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी एंव उसके प्रेमी की हत्या कर दिया है। बताया जाता है की ग्राम रूवाहा निवासी नेहा यादव का रोहित विश्वकर्मा नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी लड़की के परिजनो को लग गई। लड़की के पिता ने दोनों प्रेमी युगल को अलग करने के लिए अपनी बेटी को सेवड़ा निवासी उसके मामा के यहाँ भेज दिया। लेकिन उसके बाद भी दोनों की फोन पर बाते होती रही। और दोनों बीते 21 जनवरी को दोनों भाग गये। लड़की के परिजनो ने सेवड़ा थाने मे बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लड़की के परिजनो को दोनों मिल गए। शुक्रवार की रात्री मे लड़की के पिता एंव उसके भाई ने दोनों की हत्या करके शव को खेत मे फेक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे मे पीएम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।