मध्यप्रदेश के रीवा मे दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटा।
रीवा। जिले मे बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की बिना किसी डर के लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला को बंधक बनाकर लूटा। । दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से शहर में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
पीड़िता विंध्या श्रीवास्तव
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पड़रा मे सोमवार को एक महिला बंधन बैंक में इंटरव्यू देने गई थी। जैसे ही महिला बंधन बैंक पहुची तो 04 युवको ने उसे बंधक बना लिया उसके बाद बदमाशों ने महिला के हाथ-पैर बांध दिया एंव महिला के मुंह पर टेप चिपका दिया। इतना ही नही बदमाशों ने महिला के ड्राइवर के साथ मारपीट की। बदमाशों ने महिला का जेवरात एंव फोन सहित कार लेकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।
अनिल सोनकर एडिशनल एसपी रीवा