जोगिया वीरबावा मंदिर मे शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा एंव भंडारे का हुआ आयोजन।
सिंगरौली। जिले के नगर निगम क्षेत्र के गनियारी जोगिया वीरबावा मंदिर मे शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा एंव भंडारे का आयोजन किया गया।
सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना हवन हर हर महादेव के नारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया भारी संख्या में माताएं बहनें सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।विधायक श्रीराम ने मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया साथ ही मंदिर परिसर में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. न्यास समिति के अध्यक्ष गोरेलाल साह ने उपस्थित भीड़ को भरपूर सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम मे सिंगरोली विधायक रामनिवास शाह, नगर निगम महापौर रानी अग्रवाल सुंदर शाह भाजपा मंडल महामंत्री, गौरी अर्जुन गुप्ता समिति अध्यक्ष गोरेलाल शाह राम मिलन सोनी कमल सोनी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शाह, छोटू सोनी, जयबली गुप्ता, बब्लू विश्वकर्मा, सुनील शाह, द्वारका शाह , कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश सोनी, भाई लाल सोनी, राधेश्याम साह, राम आधार साह, कृष्णा साह, धनजी सोनी, विकेश सोनी, धनंजय साह, राकेश साह, दिनेश साह, राहुल महाजन, रामबचन साह सरोज साह आदि शामिल रहे।