कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत से लोड 03 ट्रैक्टर को पकड़ा।

सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध रेत से लोड 03 ट्रैक्टरो को पकड़ा।
कोतवाली प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई की रेण नदी बलियरी से अवैध रेत ट्रेक्टर मे लोड कर बिक्री करने हेतु बैढ़न तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुये स्थान पर रवाना किया जहां कोतवाली पुलिस ने बलियरी चिट्ठू चौराहा के पास अवैध रेत से लोड ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 53 एए 7066 मय ट्राली को पकड़ा एंव बलियरी बघेल कैम्प के पास अवैध रेत से लोड एक बिना नम्बर का जोनडियर कंपनी का ट्रेक्टर मय ट्राली व अवैध रेत से लोड एक स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्रमांक यु.पी. 64 एएल 5493 मय ट्राली के साथ पकड़ा। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों को जप्त किया एंव अपराध क्रमांक 239/24, 240/24, 241/24 धारा 379, 414 भा.द.वि. के तहत मामला पंजीबद कर जांच मे जुट गई है।