बेलगाम कार चालक ने बाइक चालक को मारी टक्कर,एक की मौत।

उज्जैन। जिले मे एक बेलगाम कार चालक ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया हादसे मे एक महिला की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम निनोरा निवासी चेतन योगी की पत्नी ललिता योगी की तबीयत खराब होने के कारण चेतन योगी बाइक से अपनी पत्नी का उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहा था। तभी महामृत्युंजय द्वार के पास तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया हादसे मे ललिता योगी की मौत हो गई जबकि चेतन योगी घायल हो गया जिसे उपचार के लिय अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है एंव मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई। कार चालक की तलाश मे जुटी पुलिस ने देर रात्री गिरफ्तार कर लिया है कार चालक जितेन्द्र गौड देवास का रहने वाला है। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है।