कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत,02 बच्चे घायल।
सिंगरौली। जिले मे एक बेलगाम कार चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके 02 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बरका चौकी क्षेत्र के धौहनी मेन रोड़ पर कार (DL2CK3134) चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक एंव उसकी पत्नी की मौत हो गई एंव 02 बच्चे घायल हो गए। बताया जाता है की बृजेन्द्र सिंह पिता जयनाथ सिंह निवासी कछरा रविवार को बाइक से अपनी पत्नी सुनीता सिंह एंव 02 बच्चियो के साथ बेटहाडांड बरगवा जा रहा था जैसे ही वह धौहनी मेन रोड़ पर पहुचा तभी तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बृजेन्द्र सिंह एंव उसकी पत्नी सुनीता सिंह की मौत हो गई जबकि उसके 02 बच्चीया घायल हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल बच्चियो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया एंव कार को जप्त कर कार चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।