मध्यप्रदेश मे ट्रक एंव बस की भिड़त मे 03 की मौत,40 से अधिक यात्री घायल।

सागर/बिना । जिले मे भीषड़ सड़क हादसे मे 03 लोगो की मौत हो गई है जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गये। बेलगाम ट्रक ने यात्रियो से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे यह हदसा हुआ। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे ट्रक एंव बस की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गया। हादसे मे 03 लोगो की मौत हो गई। बताया जाता है की आज सुबह जिले के धांगर गांव के मेनसी तिराहा के पास यात्रियो से भरी बस बिना से सागर की तरफ जा रही थी जैसे ही बस धांगर गांव के मेनसी तिराहा के पास पहुची तभी सामने तरफ से आ रही ट्रक ने बस से टकरा गई। हादसे मे बसाहारी गांव निवासी एक यात्री सावित्री कुर्मी एंव चंदामऊ निवासी ट्रक चालक अनीस खान सहित बस चालक इकबाल निवासी रामसागर की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया।