ट्रक चालक ने बोलेरों एंव बाइक को मारी टक्कर,माँ-बेटी सहित 03 की मौत।
मिर्जापुर। बेलगाम ट्रक चालक ने बोलेरों वाहन एंव बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे माँ-बेटी सहित 03 लोगो की मौत हो गई है। जबकि 06 लोग घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी के मऊगंज जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र के मझिगवां निवासी गोविंद पिता हीरालाल शुक्रवार को अपनी बहन सविता उम्र 30 वर्ष निवासी गुर्गी थाना हलिया एंव सविता की 02 बेटियो अनुष्का व तृषा को बाइक पर बैठा कर उनको छोड़ने जा रहा था की रास्ते मे ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बड़का घुमान मोड़ के पास पीछे से आ रही एक बेलगाम ट्रक ने पहले बोलेरों वाहन को टक्कर मार दिया उसके बाद बाइक चालक को भी जोरदार टक्कर मार दिया हादसे मे कुल 09 लोग घायल हो गये घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया गंभीर रूप से घायल बाइक सवार चारो लोगो को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया जहां बाइक चालक गोविंद एंव उसकी बहन सविता सहित सविता की एक पुत्री अनुष्का की मौत हो गई।