न्यूज
बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, फिर धारदार हथियार से हमला करके की हत्या।
पुणे। जिले मे बदमाशों ने पहले युवक को गोली मारकर घायल कर दिया उसके बाद घायल युवक पर धारदार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदापुर एक्सप्रेस-वे पर संचालित होटल जगदंबा रेस्तरां में शनिवार की रात्री चार लोग बैठे थे और आपस मे बाते कर रहे थे तभी 2 लोग होटल के अंदर आये उसके बाद बदमाशों ने थैली से बंदूक निकालकर फायरिंग करने लगे और होटल मे बैठे अविनाश बालू धनवे उम 34 वर्ष को गोली मार दिया तभी कुछ और लोग धारदार हथियार लेकर पहुचे और अविनाश बालू धनवे पर हमला कर दिया जिससे अविनाश बालू धनवे की मौत हो गई है। घटना की पूरी वारदात होटल मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।