न्यूजमध्य प्रदेश
नदी मे डूब रहे 02 बच्चो को एसडीआरएफ के जवानो बचाया।
उज्जैन। जिले मे नदी मे नहाने के दौरान नदी मे डूब रहे 02 बच्चो को एसडीआरएफ के जवानो ने सुरक्षित बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रामघाट क्षेत्र मे नदी मे डूब रहे 02 बच्चो को एसडीआरएफ के जवानो ने सुरक्षित बचाया लिया है। बताया जाता है की इंदौर के भागीरथपुरा निवासी अनमोल सिंह पिता आशीष सिंह उम्र 12 वर्ष एंव आदित्य सिंह पिता पवन सिंह उम्र 16 वर्ष अपने परिजनो के साथ उज्जैन दर्शन के लिए गए हुये थे। जहां लोग शिप्रा नदी में नहा रहे थे तभी बच्चे नहाते-नहाते गहरे पानी मे चले गये जिससे बच्चे पानी मे डूबने लगे। पानी मे डूब रहे दोनों बच्चो को एसडीआरएफ के जवानो ने नदी मे छ्लांग लगाकर सुरक्षित बचा लिया है।