करंट की चपेट मे आने से एक युवक घायल।
अनुपपुर। जिले मे करंट की चपेट मे आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अमरकंटक के दमगढ बीट के फर्रीसेमर के जंगल में शिकारियों ने जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल के अंदर जीआई तार से करंट फैलाया हुआ था जिसकी चपेट मे आने से फर्रीसेमर निवासी धनसिंह पिता अजरू सिंह उम्र 29 वर्ष घायल हो गया है। युवक लकड़ी लेकर गांव से पगडंडी के रास्ते पोंडकी की ओर जा रहा था तभी वह करंट की चपेट मे आने से युवक घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए आनन-फानन मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से वन विभाग की टीम ने करंट बिछाने वाले दो आरोपी सिद्धू सिंह गोंड एंव कृष्णा पिता रामलाल चौधरी दोनों निवासी हर्राटोला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।