न्यूजमध्य प्रदेश
शादी समारोह मे एक युवक की चाकू मारकर ह्त्या, मामला पंजीबद्ध।
ग्वालियर। जिले मे ममेरी बहन की शादी मे शामिल हुये एक युवक पर चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया गया। मौके पर पहुची पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधिया नगर निवासी सोनू उर्फ अभिषेक कोरकू की ममेरी बहन सपना की शादी थी। यह घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंधिया नगर की है। बताया जाता है की युवक अपनी ममेरी बहन के शादी मे आया हुआ था। जब युवक घर के बाहर ही गली में टेंट लगा था उसी दौरान पड़ोसी वीरू आदिवासी अपने बेटे सुनील एंव अनिल के साथ आया और उसके बाद युवक पर चाकू से हमला करके लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था मे पड़े युवक को आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।