मध्यप्रदेश मे रेत माफ़ियों का आतंक, रेत माफ़ियों ने एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट।

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफ़ियों का आतंक फैला हुआ है की रेत माफिया ने एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। पहले भी रेत माफ़ियों ने मध्यप्रदेश मे एक पटवारी को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफ़ियों ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है की बीती रात ब्योहारी थाने में पदस्थ सहायक उनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद बागरी दो अन्य पुलिसकर्मी के साथ एक फरार वारंटी को पकड़ने जा रहे थे। रास्ते में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वाहन से उतरकर सहायक उप निरीक्षक मम्बागरी ने ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को रोकने के बजाय ट्रैक्टर चालक ने भागने के प्रयास में एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे मे सहायक उनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद बागरी की दर्दनाक मौत हो गई। उनिरीक्षक के साथ आये पुलिसकर्मियो ने आला अधिकारियों को उक्त घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात शहडोल एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस कप्तान और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। वारदात में शामिल फरार ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे की मध्यप्रदेश मे रेत माफ़ियों ने इसके पूर्व भी मध्यप्रदेश मे एक पटवारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था जिससे पटवारी की दर्दनाक मौत हो गई थी।
ulvsjhwhjhzuekwlknehifqnsmopqz
Attractive component to content. I just stumbled upon your weblog and in accession capital to
say that I acquire actually loved account your weblog
posts. Any wayy I will be subscribing to your feeds andd even I
fulfillment you access constantly rapidly.
Review my blog post https://www.fapjunk.com