न्यूजमध्य प्रदेश
तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,एक की मौत एक घायल।
बरेली। बरेली के बरेली के नवाबगंज क्षेत्र मे तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया हादसे मे एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के चांदडांडी गांव निवासी हरगोपाल जो एक निजी स्कूल में शिक्षक थे वह शनिवार को अपने साथी सुरेंद्र कुमार निवासी मंकरदापुर के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे की रास्ते मे विशनपुर गांव के पास पीछे से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे हरगोपाल की मौत हो गई जबकि सुरेंद्र कुमार गंभीर घायल हो गये जिसे राहगीरो की मदद से उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।