न्यूज
आदमखोर भेड़ियों का आतंक,08 बच्चो एंव 01 महिला की मौत।
उतर प्रेदेश। यूपी के बहराइच मे आदमखोर भेड़ियों का आतंक ऐसा फैला हुआ है की अब तक 08 एंव एक महिला की मौत हो गई है जबकि लगभग 35-40 लोग घायल है। आदमखोर भेड़ियों के आतंक से क्षेत्र मे हड़कप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बहराइच मे आदमखोर भेड़ियों ने ऐसा आतंक फैलाया हुआ है की लगभग 09 लोगो की मौत हो गई है जबकि लगभग 35 लोग घायल बताये जा रहे है। बताया जाता है की 6 आदम खोर भेड़ियो के झुंड ने औराही गांव मे लोगो पर हमला कर दिया। भेड़ियो के झुंड ने अबतक 8 बच्चों को और एक महिला की जान ले ली है जबकि लगभग 30 लोगों को घायल हो चुके है।वन विभाग ने अबतक 4 भेड़ियो को पकड़ लिया गया है जबकि 2 भेड़ियो की तलाश की जारी रही है। भेड़ियों का खौफ इतना है कि गांव वाले लाठी-डंडे लेकर रातभर पहरेदारी कर रहे हैं।