न्यूज
गद्दा फैक्ट्री मे आग लगने से 06 मजदूरो की मौत।
कानपुर। कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया में गद्दा फैक्ट्री मे आग लगने से 06 मजदूरो की मौत हो गई है जबकि 4-5 मजदूर घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया में गद्दा फैक्ट्री मे अचानक देर रात्री आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री मे धमाका हो गया जिससे फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा छत से गिर गया जिसकी चपेट मे मजदूर आ गये। हादसे मे 06 मजदूरो की मौत हो गई जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये है। मौके पर पहुची पुलिस एंव रेस्क्यू टीम ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर मलवे मे दबे लोगो को निकालने मे जुट गई है।