ट्रक एंव बोलेरों मे भिड़त मे 06 लोगो की मौत, सीएम ने जताया शोक।
चित्रकूट। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़त मे 06 लोगो की मौत हो गई है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर सीएम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे 06 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की रायपुरा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और प्रयागराज से आ रही बोलेरो की जोरदार भिड़त हो गई। बोलेरो वाहन में 11 लोग सवार थे। हादसे मे 06 लोगो की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गये है। घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। बोलेरो मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के बताए जा रहे है।
भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।