न्यूजमध्य प्रदेश
स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या,जांच मे जुटी पुलिस।
छतरपुर। जिले मे एक 12वीं क्लास के छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। बताया जाता है की धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना को स्कूल के 12 क्लास के छात्र ने गोली मार दिया जिससे प्रिंसिपल की मौत हो गई है। आरोपी छात्र ढिलापुर गांव का निवासी है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश मे जुट गई थी और आरोपी को कुछ घंटो के बाद ही गिरफ्तार कर लिया और जांच मे जुट गई है।