उतर प्रदेशन्यूज
कान में ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत।
लखनऊ। इटौंजा रेलवे स्टेशन के पास कान में ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी शादाब खान उम्र 28 वर्ष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। मृतक शादाब खान के भाई नूर ने बताया की शादाब सुबह साढ़े आठ बजे सब्जी मंडी से सामान लादकर इटौंजा के मानपुर मंडी जा रहे थे की रास्ते मे इटौंजा रेलवे स्टेशन के पास किसी काम से वह लोग रुके हुये थे तभी शादाब खान कानों में ईयरफोन लगाया और किसी से बात करते हुए ट्रैक पार कर रहा था तभी वह ट्रेन की चपेट मे आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां शादाब की मौत हो गई है।