उतर प्रदेशन्यूजसुर्खियों में ..
IIT की छात्रा ने ACP पर लगाया रेप का आरोप।
कानपुर। एसीपी साइबर क्राइम व कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर IIT से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसीपी साइबर क्राइम व कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर IIT से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। IIT की छात्रा ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई है की एसीपी साइबर क्राइम व कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाई और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करते रहे। पीड़िता की शिकायत पर अधिकारियों ने मामले की जांच एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता वाली विशेष जांच टीम को दे दी है। साथ ही मोहसिन को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।