राजस्व महा अभियान के हर विंदुओं को शत प्रतिशत कराये निराकरण-कलेक्टर
सिंगरौली। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन अभियान के तहत सीमांकन वटनवारा, नामातरण, ई केवाईसी, सीएम हेल्प लाईन एवं समाधान में चिन्हित आवेदनों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा बैठक के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया है की राजस्व महा अभियान के हर विंदुओं को शत प्रतिशत कराया जायें साथ ही सभी हल्का पटवारियों से लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराया जाना राजस्व अधिकारी सुनिश्चत करे।
कलेक्टर ने कहाँ की सभी पटवारियों के लिए लक्ष्य के अनुरूप प्रति दिवस सीमांकन, वटनवारा, के साथ साथ ई केवाईसी के कार्य करायें जायें इसके लिए प्रति दिवस अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत राजस्व अधिकारी प्रगति की समीक्षा लेने के पश्चात शांय को मुझे पालन प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करें। 70 प्लस के जो भी पात्र हितग्राही है उनका शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करे। कोई भी पात्र हितग्राही आयुष्मान के लाभ से वंचित न रहे।