न्यूजमध्य प्रदेश

अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में जिला स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 4352 आवेदको ने कराया पंजीकरण।

सिंगरौली। सुशासन संप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में आयोजित हुआ जिसमे 4352 आवेदको ने पंजीकरण कराया जिनमें 987 महिला आवेदक सम्मिलित थी।

मेले का आयोजन सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के मुख्य अतिथि में एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ। मेले के दौरान 4352 आवेदको ने पंजीकरण कराया जिनमें 987 महिला आवेदक सम्मिलित थी। प्रारंभिक चयन में 3772 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। जिसमें 223 महिला अभ्यार्थी सम्मिलित रही। मेले के दौरान विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। कम्पनियों ने अभ्यार्थियों का चयन तकनीकी और गैर पदो के लिए किया गया। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में अप्रैटिंसशिप के अवसर देकर युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से उनके कैरियर को निखार करने का प्रयास किया गया।

विधायक सिंगरौली श्री शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियां युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करे। साथ ही युवाओं को अपने शिक्षा के साथ साथ अपने कौशल को विकशित करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आगे भी इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित कर जिले के युवाओं को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़े।

कलेक्टर ने कहाँ कि प्रशासन गाव की और अभियान के दौरान पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जा रहा है। रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। वही स्वरोजगार को बड़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button