अनियंत्रित होकर कार खड़े कंटेनर में घुसी,दो की मौत।

उज्जैन। जिले के रूनीजा रोड पर फोरलेन ब्रिज पर एक कार अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर में जा घुसी जिससे दो लोगो की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गये है जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार पाँच लोग महाकाल दर्शन करने जा रहे की रास्ते मे हादसे मे दो लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की राजगढ़ निवासी हर्षदीप सिंह पिता पंकज सिंह उम्र 24 साल , आयुष उम्र 18 साल , कान्हा उम्र 19 साल, विकास उम्र 18 साल हर्षित पांचो स्विफ्ट डिजायर कार से उज्जैन महाकाल दर्शन करने जा रहे थे की रास्ते मे रूनीजा रोड फोरलेन ब्रिज पर कार अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर में घुस गई जिससे चालक हर्षदीप और कान्हा की मौके पर मौत हो गई जबकि विकास, आयुष और कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गये प्रारंभिक उपचार के बाद तीनों घायलों की गंभीर हालत होने से जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को पीएम कराने के बाद शव को उनके परिजनो को सौंप दिया।