पुलिसकर्मियो ने चरित्र प्रमाण पत्र पर लिख दिया यह शख्स सीएम हेल्पलाइन में बार-बार शिकायत करने का आदी है’,एसपी ने 02 पुलिसकर्मी को किया निलंबित।

बैतूल। जिले के आठनेर थाना पुलिस ने युवक को चरित्र प्रमाण पत्र तो बनाकर दिया, लेकिन उस पर लाल रंग की स्याही से यह नोट भी लिख दिया कि आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है। उक्त मामले मे एसपी ने प्रधान आरक्षक बलराम सरेयाम और आरक्षक विप्लव मरासे को निलंबित कर दिया है। साथ ही फरियादी युवक को संशोधित चरित्र प्रमाण पत्र जारी कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार आठनेर थाना क्षेत्र के निवासी देशमुख ने चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के पुलिस को आवेदन दिया था चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्ति में विलंब होने पर उसने राज्य स्तरीय शिकायत निवारण फोरम मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी थी जिससे पुलिसकर्मी नाराज हो गए और पुलिसकर्मियो ने प्रमाण पत्र जारी करते हुए लाल स्याही से उस पर यह लिख दिया कि आवेदक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर बार-बार शिकायत करने का आदी है जिसके बाद देशमुख का उक्त चरित्र प्रमाण पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। देशमुख ने उक्त मामले की शिकायत एसपी से कर दिया उसके बाद एसपी ने प्रधान आरक्षक बलराम सरेयाम और आरक्षक विप्लव मरासे को निलंबित कर दिया है। साथ ही फरियादी युवक को संशोधित चरित्र प्रमाण पत्र जारी कराया है।