न्यूजमध्य प्रदेश
निर्माणाधीन नाले की दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत,एक घायल।

सिंगरौली। एनसीएल की अमलोरी परियोजना द्वारा महुआ मोड़ के पास कराये जा रहे है नाले का निर्माण के दौरान निर्माणाधीन नाले की दीवार ढह गया जिससे एक मज़दूर की मौत हो गई है जबकि एक मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमलोरी परियोजना द्वारा मंगलवार की शाम महुआ मोड़ के पास नाले का निर्माण कराया जा रहा था तभी निर्माणाधीन नाले की दीवार ढह गया जिससे 02 मजदूर दब गये। नाले में दबे श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और मलबा हटाने के लिए एक के बाद एक पांच जेसीबी लगाया गया। हादसे मे रोहित बैस 25 साल निवासी हर्रहवा की मौत हो गई जबकि रामकेश पंडो 21 साल निवासी चुरकी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।