सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कमिश्नर एवं आई जी के अध्यक्षता में औद्योगिक कंपनियों की बैठक सम्पन्न।

सिंगरौली। जिले के प्रवास पर आए हुयें कमिश्नर रीवा संभाग श्री बीएस जामोद एवं प्रभारी आईजी साकते प्रकाश पाण्डेंय के द्वारा संयुक्त रूप से सिंगरौली जिले में कार्यरत औद्योगिक कंपनियों के अधिकारियों के साथ एनटीपीसी के सूर्या भवन में बैठक आयोजित कर कोल परिवहन हेतु औद्योगिक कम्पनियों में लगे हुए वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के प्रारंभ में कमिश्नर एवं आईजी ने उपस्थित कंपनियों के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कंपनियों के अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि प्रायः कोयले का परिवहन करने वाले वाहनों से दुर्घटना होने के कारण जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहती है इसे रोकने हेतु आवश्यक पहल किया जाना अनिवार्य है। कोल वाहनों कि निरंतर मॉनिटरिंग की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जायें कि वाहनों में क्षमता के अनुसार लोडिंग हो साथ ही सभी वाहनों में अनिवार्य रूप से स्पीड गवर्नर डैश कैमरा एवं कानवाई सिस्टम के माध्यम से कोल यार्ड से लेकर कंपनी तक वाहनों का परिवहन सुरक्षा मानकों के दृष्टिकोण से किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि जिन सड़को के माध्यम से कोल परिवहन किया जाता है उन पर निरंतर पानी का छिड़काव कराए। तथा सड़को खराब होने पर उनका तत्काल मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।कोयला लोड वाहनों पर त्रिपाल निश्चित रूप से ढके रहे यह सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है ट्रांसपोर्टर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन चालक निर्धारित समय से अधिक वाहन न चलाएं किसी भी हालत में नशे का उपयोग न करें सीट बेल्ट एवं सुरक्षा के मानक उपाय का उपयोग करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। समय समय पर संबंधित कम्पनियों के अधिकारी इसकी मानीटरिंग करे।