
सूरजपुर। जिले के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है जिससे क्षेत्र मे हड़कप मच गया है। मृतक के परिजनो ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधक पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मंडी रोड में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की कोतवाली थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी एक युवक को उसके परिजनो ने 2-3 पहले मंडी रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र मे दाखिला किया था जहां युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतक के परिजनो ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधक पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है और कहाँ है की उनके बच्चे के शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान थे हालांकि युवक की मौत कैसे हुई यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।