एक महिला ने अपनी मां की मौत के बाद भी 3 साल तक लेती रही पेंशन, 240 घंटे की समुदाय सेवा की मिली सजा।

दुनियाभर में ऐसी कई अजीबो गरीबो मामला सुनने एंव देखने को मिलता है जिसे देख एंव सुन कर हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला आयरलैंड का सामने आया है यहाँ एक महिला अपनी मां की मौत के बाद भी 3 साल तक उनकी पेंशन लेती रही. हैरानी की बात तो ये है कि किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। उक्त मामले मे ‘न्यायाधीश ने महिला को 240 घंटे की समुदाय सेवा की सजा सुनाई है।
आयरलैंड मे एक महिला अपनी मां की मौत के बाद भी 3 साल तक उनकी पेंशन लेती रही. हैरानी की बात तो ये है कि किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। दरअसल आयरलैंड के काउंटी मीथ की कैथरीन बर्न उम्र 56 वर्ष ने 2019 में अपनी मां की मृत्यु के बाद इसे आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं कराया और सामाजिक कल्याण विभाग को सूचित नहीं किया और अपनी मां की मृत्यु को छिपाकर 3 सालों तक उनकी पेंशन और देखभाल भत्ता प्राप्त किया। दिलचस्प ये भी है कि उसने जो पैसे लिए उसका इस्तेमाल खुद को अमीर बनाने में नहीं किया था बल्कि किसी और जगह लगाती थी मामला प्रकाश में आने के बाद Dundalk Circuit Court में मुकदमा चला जिसमें कैथरीन को 240 घंटे कम्युनिटी सर्विस और हर हफ्ते 12000 रुपये सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट को देने की सज़ा मिली है।