एक कच्चे मकान में आग लगने से दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत।

राजस्थान। राजस्थान के उदयपुर जिले के एक कच्चे मकान में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई है जबकि हादसे मे दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के एक कच्चे मकान में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई है जबकि हादसे मे दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जाता है की उदयपुर जिले के छतरी गांव निवासी प्रभुलाल गमेती के घर अचानक आग लग गई प्रभुलाल और उनकी पत्नी पुष्पा किसी तरह घर के अंदर घुसकर 2 बच्चों को बचाने में सफल रहे लेकिन जीनल उम्र 12 साल एंव सिद्धार्थ उम्र 08 साल की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे मे 02 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटना की जांच मे जुट गई है।