विधायक एवं कलेक्टर ने संयुक्त रूप से गर्रा सिचाई जलाशय का किया निरीक्षण।

सिंगरौली। ग्राम पंचायत तियरा स्थित गर्रा सिचाई जलाशय का विधायक सिंगरौली श्री राम निवास शाह एवं कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा जलाशय का निरीक्षण किया गया। संबंधित ग्राम पंचायत के मांग के अनुसार कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा मौके पर ही जल संशाधन विभाग के अधिकारी सिचाई जलाशय बाध में आवश्यकता अनुसार मरम्मत करने का निर्देश दिया गया।
विधायक सिंगरौली राम निवास शाह ने प्रदेश सरकार के मंशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पानी रोको अभियान के संबंध में अवगत कराते हुयें कहा कि बाध के समीप के बस्तियों के लोगो से मेरा आग्रह है कि आस पास के श्रोतो से जिस जल का बहाव हो रहा है उसे सामूहिक रूप से आगे आकर बोरी बंधन, मेड़ बंधन आदि के माध्यम से अधिक से अधिक पानी रोके ताकि जल आपूर्ति का भण्डारण बना रहे है वही अपने आस पास के तालाबो का भी जन भागीदारी के माध्मय से साफ सफाई, गहरीकरण कर अभियान को सफल बनाए।