न्यूजमध्य प्रदेश
नवानगर पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से चोरों के हौसले बुलंद,दिनदहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम।

सिंगरौली। जिले के नवानगर पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से चोरों के हौसले बुलंद हो गये है। चोरो ने दिनदहाड़े लाखो की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिससे क्षेत्र मे हड़कप मच गया है।
जिले के नवानगर थाना क्षेत्र मे हुई लाखों की चोरी ने नवानगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल नवानगर थाना क्षेत्र के भकुआर निवासी अजय पाण्डेय शुक्रवार की सुबह घर मे ताला लगाकर कालेज चल दिया था जब वह दोपहर मे कालेज से वापस घर लौटा तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ था। चोरो ने घर मे रखे लगभग 3-4 लाख रु नगद एंव सोने-चाँदी के सामान सहित अन्य कीमती सामान चोरी करके फरार हो गये है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।