बेलगाम स्कॉर्पियो चालक ने वाहन जांच कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को रौंदा,महिला सिपाही की मौत।

पटना। जिले मे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने वाहन जांच कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया जिससे एक महिला सिपाही की मौत हो गई है जबकि हादसे मे एक दरोगा और एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने वाहन जांच कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इसमें एक महिला सिपाही की मौत हो गई है। बताया जाता है की अटल पथ पर पटना पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी भारतीय जनता पार्टी की झंडा लगी एक स्कार्पियो कार वहां पहुंची जिसे वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने स्कार्पियो कार को रोकने का इशार किया, लेकिन कार ड्राइवर ने चेकिंग में सहयोग करने की जगह पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। हादसे मे एसआई दीपक मणि, एएसआई अवधेश कुमार और महिला कांस्टेबल कोमल घायल हो गये। आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौत हो गई है। मृतक महिला सिपाही 112 इमरजेंसी सर्विस में तैनात थीं। हादसे मे एक दरोगा और एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया है जबकि वाहन चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश मे पुलिस जुटी हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।