झूला लगाते समय हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 03 मजदूरों की मौत।

नरसिंहपुर। जिले मे शादी समारोह की तैयारी के दौरान झूला लगाते समय ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के गाडरवाड़ा मेंशादी समारोह की तैयारी के दौरान झूला लगाते समय ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जाता है की श्री पैलेस गार्डन में शादी समारोह की तैयारी के दौरान सभी मजदूर झूला खड़ा कर रहे थे। झूले का ऊपरी हिस्सा सीधे ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से टकरा गया जिससे मजदूर करंट की चपेट मे आ गये। हादसे मे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य बुरी तरह झुलस गए जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।