नेत्रहीन बेलन लाल यादव सुगम केन पाकर हुए खुश, जिला प्रशासन को किया धन्यवाद ज्ञापित।

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर ने नेत्रहीन बेलन लाल यादव पिता लालमनि यादव ग्राम गड़ईगांव तहसील सरई को सुगम केन प्रदान करवाया। बेलन यादव ने सुगम केन मिलने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला आए हुए आमजनों के आवेदनों को सुन रहे थे इसी दौरान नेत्रहीन बेलन लाल यादव पिता लालमनि यादव ग्राम गड़ईगांव तहसील सरई कलेक्टर के पास पहुंचा और अपना आवेदन देते हुए अनुरोध किया कि मुझे सुगम केन दिलाई जाए। कलेक्टर ने नेत्रहीन के आवेदन को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए नेत्रहीन को चेयर पर बैठाया एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में ही नेत्रहीन को सुगम केन प्रदान किया जाए। जनसुनवाई में ही कलेक्टर ने अपने करकमलों द्वारा नेत्रहीन को सुगम केन प्रदान किया गया । सुगम केन प्राप्त करते ही नेत्रहीन द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह स्मार्ट केन दैनिक दिनचर्या के लिए में सहारा बनेगी। तथा अब में अपने कार्यों को सुगमता पूर्वक कर सकूंगा। बेलन यादव ने सुगम केन मिलने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।