न्यूजसुर्खियों में ..

गांव के लोगों ने एक ही परिवार के 05 लोगों को पीट-पीटकर जिंदा जलाया!

बिहार। बिहार के पूर्णिया जिले में जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई और उनके शव जला दिया गया है । उक्त घटना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर पोस्ट किया भाई की पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया। DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत। विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत। भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत। अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त! DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया। बताया जाता है की मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव मे गांव के ही रामदेव उरांव के बेटे की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई थी और दूसरे बेटे की तबीयत बिगड़ रही थी. इसी के बाद गांव वालों ने मौत की वजह डायन को मानते हुए एक परिवार को निशाना बनाया। आरोप है कि बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत को गांव के लोगों ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम के साथ जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी नकुल कुमार को गिरफ्तार किया है। घटना में बचकर निकले मृतक के इकलौते वारिस ललित कुमार ने बताया कि उनके पूरे परिवार को डायन बताकर जला दिया गया एंव शवों को पानी में फेंक दिया गया। शवों को पास के तालाब से निकाल लिया गया है सभी जली अवस्था में है।

उक्त घटना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर पोस्ट किया भाई की पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया। DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत। विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत। भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत। अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त! DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button