शासकीय किताबों को कबाड़ में बेचने के मामले मे कलेक्टर ने BRCC को किया बर्खास्त, दर्ज होगा अपराधिक प्रकरण।

सिंगरौली। शासकीय किताबों को कबाड़ में बेचने के मामले मे जिला कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही करते हुये चितरंगी बीआरसी सियाराम भारती को बर्खास्त कर दिया एंव अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
यह था पूरा मामला- चितरंगी के विकासखंड के पिपरवन माध्यमिक विद्यालय से सरकारी किताबों को लोड करके उसको एक पिकअप मे लोड करके यूपी मे एक कबाड़ी के यहाँ बेचने के भेजा जा रहा था जिसे रास्ते मे पुलिस ने उक्त पिकअप को पकड़ लिया था।
आरोपी BRCC सियाराम भारती
कलेक्टर ने BRCC को किया बर्खास्त- जिला कलेक्टर ने उक्त मामले मे बड़ी कार्यवाही करते हुए माध्यमिक विद्यालय पिपरवान के प्रधानाध्यापक रामेश्वर जायसवाल एंव ब्लॉक पुस्तक प्रभारी शिवकुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया जबकि मास्टर माइंड BRCC सियाराम भारती को बर्खास्त कर दिया है और अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा दिया है।