न्यूजमध्य प्रदेश
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में 20 अगस्त तक होगा खिलाड़ियों का पंजीयन।

सिंगरौली। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंतरजिला एवं अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए अपने जिले में पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार सत्र 2025-2026 से सभी खिलाड़ि़यों को प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व अपने संबंधित जिले की क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीयन कराना आवश्यक होगा। जिले के समस्त इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ि़यों से आग्रह है कि वे 20 अगस्त तक अपना पंजीयन आवश्यक रूप से पूर्ण करा लें, ताकि आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के पात्र बन सके।





