सिंगरौली मे ईओडब्ल्यू और जीएसटी की संयुक्त टीम ने AK TAX AND ASSOCIATE ऑफिस मे दी दबिश।

सिंगरौली। जिले मे ईओडब्ल्यू और जीएसटी की संयुक्त टीम ने जिले के आधा दर्जन फर्मों पर छापेमारी की जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार फर्जी बिलिंग कर जीएसटी व अन्य टैक्स चोरी की शिकायतें मिलने पर ईओडब्ल्यू और जीएसटी की संयुक्त टीम ने जिले के आधा दर्जन फर्मों में छापेमार कार्यवाही किया। संयुक्त टीम की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है की प्राथमिक जांच में जीएसटी और ईओडब्ल्यू टीम को जो दस्तावेज मिले हैं उनसे प्रतीत हो रहा है कि फर्जी बिलों का इनवाइस तैयार कर टैक्स की चोरी की जा रही थी। जीएसटी और ईओडब्ल्यू टीम ने वैढ़न मे AK TAX AND ASSOCIATE के संचालक अनिल कुमार शाह के ऑफिस में भी छापामारी कार्यवाही किया। संयुक्त टीम द्वारा पूरी कार्रवाई इतने गोपनीय तरीके से की जा रही है कि अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस-किस तरह से टैक्स की चोरी की जा रही है।





