एमपी मे बीजेपी नेता की गाड़ी से 5 करोड़ का ड्रग्स बरामद,मचा हड़कंप।

मध्य प्रदेश। एमपी के आगर-मालवा जिले मे पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत थड़ौदा के सरपंच प्रतिनिधि राहुल आंजना की कार समेत दो वाहनों से लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है
आगर मालवा जिले में नशा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत थड़ौदा के सरपंच प्रतिनिधि राहुल आंजना की कार समेत दो वाहनों से लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है। बताया जाता है की थाना कोतवाली पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आगर-बड़ौद रोड पर गणेश गौशाला के पास खड़ी आर्टिगा कार (एमपी-13-सीई-6055) और इग्निस कार (एमपी-13-सीडी-4006) में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लदे हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही आर्टिगा कार चालक राहुल आंजना (भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, थड़ौदा) मौके से भाग निकला। वहीं, इग्निस कार में सवार ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना को हिरासत में ले लिया गया। दोनों वाहनों की तलाशी में नशीले पदार्थ, रसायन और लैब उपकरण बरामद हुआ जिसकी कीमत 05 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।