
छत्तीसगढ़। के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहा एक युवक ने अपने ही मामा का हाथ-पांव बांधकर बेरहमी से पीटा। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जहा एक युवक ने अपने ही मामा का हाथ-पांव बांधकर बेरहमी से मारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है की आरोपी युवक दनौली गांव का रहने वाला है। यह घटना उस समय की है जब मामा ने घर में लड़की लाने पर रोक लगाई। जिस कारण भांजे ने यह कदम उठाया। उसके अगले ही दिन भांजे ने अपने दोस्त को घर पर बुलाया और मामा को बंधक बनाकर पिटाई करने लगा। वीडियो मे गाली-गलौज भी साफ-साफ सुनने को मिल रहा। यह घटना न केवल कानून और व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि हमें सामाजिक स्तर पर भी परिवार के भीतर सम्मान और संयम बनाए रखने की जरूरत महसूस कराती है।