न्यूजमध्य प्रदेश

सिंगरौली की सड़कें बनीं मौत का कारण, गड्ढों और जलभराव से बढ़ रही दुर्घटनाए।

सिंगरौली।  एक ओर जहां सरकार सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योजनाएं लागू कर रही है और वहीं दूसरी ओर सिंगरौली जिले की खस्ताहाल सड़कें खुद हादसों की सबसे बड़ी वजह बनती जा रही हैं। यहा माजन मोड़ से विंध्यनगर तक की लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क इन दिनों हादसों का अड्डा बन गई है। जहां 800 से भी अधिक गड्ढे लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। यहा सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि वाहन चालकों को हर पल दुर्घटना का डर बना रहता है। बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं। सड़कों पर जलभराव से गड्ढे नजर ही नहीं आते जिससे वाहन अचानक असंतुलित हो जाता है और हम दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

गोरबी रोड स्थित ओवर ब्रिज की हालत भी अब खराब हो चुकी है। पुल के दोनों तरफ की सड़कें उखड़ चुकी हैं और वहां भी गहरे गड्ढे बन चुके हैं। लोगों को आने-जाने मे बहुत ही परेशानी होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button