प्रेमिका की शादी से खफा युवक ने टावर पर किया 2 घंटे तक हंगामा।

भीलवाड़ा। प्रेमिका की शादी किसी और से तय होने से खफा युवक गोविंद माली ने रविवार सुबह निजी मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। उसने शादी न करवाने पर जान देने की धमकी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की समझाइश के बाद उसे नीचे उतारा।
मिली जानकारी के अनुसार पान की दुकान चलाने वाली संजय कॉलोनी निवासी गोविंद माली सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसका पता चलते ही बड़ी संख्या मे लोग टावर के नीचे आ खड़े हुये। उसने टावर पर चढ़कर बहुत सारी रील भी बनाई। जिसमें वह प्रेमिका के साथ शादी नहीं करवाने पर कूद कर जान देने वाली बात का कहा। गोविंद जो संजय कॉलोनी में पान की दुकान चलाता है उसने टावर पर चढ़कर कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उसने कहा कि वह अपनी नाबालिग प्रेमिका से शादी करना चाहता है। किन्तु उसके परिजन उसकी शादी कहीं और करवा रहे हैं। युवक ने कहा कि उसे न्याय नहीं मिला इसलिए वह मजबूर होकर यह कदम उठा रहा है। इस दौरान सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाया उसके बाद युवक को टावर से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। गोविंद को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि युवक की मानसिक स्थिति का भी आकलन किया जाएगा। यह घटना इलाके में बहुत बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में युवाओं की मानसिक समस्याओं और परिवारों की जिम्मेदारी को लेकर चिंता बढा रही है।