पिता बना हैवान! बलिया में एक साल के मासूम का गंडासे से जबड़ा काटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश। यूपी के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी पत्नी पर गुस्सा निकालते हुए अपने ही एक साल के मासूम बेटे की गंडासे से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सुरेमनपुर गांव का है, जहां रहने वाला रूपेश तिवारी नशे की हालत में घर लौटा और अपनी पत्नी रीना से झगड़ा करने लगा। रूपेश को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते वह पिछले कई महीनों से उसे प्रताड़ित कर रहा था। शनिवार रात भी विवाद बढ़ने पर उसने पत्नी और ससुर कमलेश तिवारी की डंडे और रॉड से पिटाई कर दी। दोनों किसी तरह पड़ोस में जाकर जान बचाने में सफल रहे। इस बीच घर में उसकी तीन साल की बेटी अनन्या और एक साल का बेटा किन्नू रह गए। गुस्से और नशे में चूर रूपेश ने निर्दयता की सारी हदें पार करते हुए अपने बेटे किन्नू पर गंडासे से हमला कर दिया। वारदात में बच्चे का जबड़ा कट गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुबह जब रीना घर लौटी तो उसने बेटे को खून से लथपथ पड़ा देखा। यह दृश्य देखकर वह बेसुध हो गई। पड़ोसियों की मदद से बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता रूपेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।