हाईवे पर गुंडागर्दी का खौफनाक वीडियो: युवक को घसीट-घसीटकर पीटा, फिर चली गोली — एक घायल

मुरैना। नेशनल हाईवे-44 पर सोमवार को दिनदहाड़े गुंडागर्दी का खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक को सड़क पर घसीट-घसीटकर बेरहमी से पीटा जा रहा है। लाठी-डंडों से हो रही पिटाई के दौरान युवक बार-बार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिखा। इसी बीच गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। नेशनल हाईवे-44 पर दिनदहाड़े एक युवक को घसीट-घसीटकर पीटा गया, और फिर उसी दौरान गोली चल गई — जो हमलावर को ही जा लगी। अब एक अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा है और दूसरा जेल पहुंच चुका है। यह वारदात 21 अक्टूबर की बताई जा रही है। वीडियो में युवक शुभम गुर्जर हाईवे पर लाठी-डंडों की मार खा रहा है, बार-बार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिखता है, मगर हमलावर नहीं रुकते। पिटाई करने वाला युवक देवेंद्र उर्फ गीताराम गुर्जर था — जो अब खुद गंभीर हालत में दिल्ली अस्पताल में भर्ती है। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों के बीच एक छात्रा को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जो अब खून-खराबे में बदल गया। बताया गया कि शुभम अपने दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार से धौलपुर जा रहा था, तभी देवेंद्र ने अपने साथियों संग देवपुरी के पास कार रोक ली। शुभम को गाड़ी से उतारा और सड़क पर घसीटते हुए बेरहमी से पीटा। शुभम के साथी डरकर भाग गए। मारपीट खत्म होते ही जैसे ही देवेंद्र जाने लगा, अचानक गोली चल गई। गोली उसके सीने में जा लगी। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि गोली किसने चलाई। पुलिस ने घायल देवेंद्र को दिल्ली रेफर कराया और शुभम सहित पांच लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं — आखिर इतनी देर तक हाईवे पर ये खौफनाक ड्रामा चलता रहा, और किसी ने रोका क्यों नहीं?





